इस साल और भी भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार

नई दिल्ली: वर्ष 2017 से उत्तर प्रदेश में लगातार दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. राम नगरी अयोध्या में भव्य स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और प्रति वर्ष लाखों दीये जला अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा जाता है. इस बार फिर बड़े पैमाने पर दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी है और इस बार भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही जा रही है.

जानकारी के अनुसार, इस साल योगी सरकार दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीप प्रज्वलित करने वाली है. बता दें कि गत वर्ष 5.50 लाख दीए जलाकर योगी सरकार ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. किन्तु अब उसी रिकॉर्ड को फिर तोड़ने की तैयारी है. इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम का जिम्मा बाहरी एजेंसी को दिया गया है. अभी पर्यटन विभाग द्वारा सभी एजेंसियों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. सरकार हर उस प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिससे इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाया जा सके.

बताया जा रहा है कि इस साल सरकार की ओर से 7000 से अधिक वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे. इन्हीं वॉलिंटियर्स की निगरानी में दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीये जगमगाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं इन्हीं वॉलिंटियर्स को निरंतर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों के संपर्क में रहना होगा. वैसे दीपोत्सव के अवसर पर केवल दीयों का जलना ही कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होता, बल्कि उस दिन पूरी अयोध्या की भी जबरदस्त लाइटिंग की जाती है. प्रति वर्ष अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और बड़े स्तर पर भक्तों का भी मेला लगता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *