शहरी गरीब परिवारों में खुशी की लहर-
सक्ती- नगरपालिका परिषद खरसिया में आवास योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गरीब परिवारों को मिला उनके सपनों का घर आवास योजना के अंर्तगत नए मकानों की स्वीकृति की जानकारी मिलते ही सभी हितग्राहियो के चेहरे में खुशियां देखते बन रही है।ज्ञात हो कि वार्डो में आज भी कई ऐसे परिवार है जिनके घरो की छत से बारिस होते ही पानी टपकती रहती है जिसके चलते बरसात में अन्य कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,जनहित के कार्यो के लिए सदैव ततपर रहने वाली वर्तमान नगरपालिका जो शहिद नंदकुमार पटेल जी से प्रेरणा प्राप्त कर कार्यो को गति प्रदान कर रही है,
इस तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 07 के हितग्राहियो को वार्ड पार्षद की उपस्तिथि में माननीया नगर पालिका अध्यक्ष महोदया राधा सुनील शर्मा जी के द्वारा आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा प्रदान की गई।
विगत सप्ताह से वार्ड क्रमांक 14 , 08,17,18 एव अन्य वार्डो में भी आवास योजना के तहत भवन निर्माण अनुज्ञा वितरित की जा रही है,कार्यालय नगर पालिका परिषद खरसिया भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र वितरण की गयी जिसमे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष राजेश सहिस, हेमा मनोज अग्रवाल,जयंती राम शर्मा, शकुन्तला परीक्षित राठौर,अनुसुइया सन्यासी मेहर रेशमलाल मुन्ना गवेल, उपस्थित रहे,वार्ड वासियो ने भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र प्राप्त कर जय जय नंदू के नारे लगाए एवं उनके चेहरे में खुशी के मुस्कान झलक रहे थे