2022 में बनेगा शक्ति जिला, जिला बनने की औपचारिकताएं रह गई है शेष- आनंद अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि शक्ति-
शक्ति– आने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार द्वारा शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा दिए जाने की चल रही जन चर्चाओं एवं खबरों को विराम देते हुए नगर पालिका शक्ति के विधायक प्रतिनिधि एवं जांजगीर-चांपा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल ने एक भेंटवार्ता में कहा शक्ति राजस्व जिला बनेगा एवं वर्ष 2022 में शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा प्रदान किया जाएगा, साथ ही जिले संबंधी कुछ औपचारिकताएं शेष रह गई है, जिसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूर्ण किया जा रहा है, आनंद अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों की जन भावनाओं को देखते हुए शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनकी इस संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी शक्ति को जिला बनाए जाने के संबंध में आने वाले वर्ष में इसको स्वीकृति मिलने की बात कही है, तथा विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल के अनुसार शक्ति की जनता वर्षों से मांग कर रही है, तथा कांग्रेस पार्टी भी पूरे क्षेत्र के नागरिकों की जन भावनाओं को देखते हुए एवं अनुकूल परिस्थितियों के मद्देनजर इस दिशा में सकारात्मक पहल करेगी, तथा आनंद अग्रवाल ने कहा है कि अभी वर्तमान में जो राजस्व जिला बनाए जाने की खबरें जन चर्चा में हैं उनमें सत्यता नहीं है, तथा हम सभी को वर्ष 2022 का इंतजार करना चाहिए