न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिकारों का अधिग्रहण करने के बाद प्राइम वीडियो इंडिया डब्ल्यूएनबीए के 25वें सीजन के साथ वैश्विक खेलों के लाइव शोकेस का विस्तार करने जा रहा है
इस सेवा पर डब्ल्यूएनबीए के मुकाबलों की स्ट्रीमिंग 21 अगस्त, 2021 से आरंभ होगी
मुंबई/रायपुर। लाइव-स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो और वुमेंस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (डब्ल्यूएनबीए) ने आज घोषणा की है कि भारत में मौजूद लाखों प्राइम मेंबर इस लीग के ऐतिहासिक 25वें सीजन के दौरान डब्ल्यूएनबीए गेम्स को लाइव-स्ट्रीम कर सकते हैं, जिन्हें 21 अगस्त, 2021 से भारत में देखने का अगला अवसर मिलेगा। अमेज़न (NASDAQ: AMZN) और डब्ल्यूएनबीए के बीच मई 2021 में संपन्न हुए एक मल्टी-इयर अनुबंध के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप प्राइम वीडियो को अनुबंध के हर सीजन में लीग के मुकाबले चुन कर भारत में उनकी स्ट्रीमिंग करने के खास वैश्विक अधिकार मिल गए हैं। इस सौदे की बदौलत प्राइम वीडियो ने महिलाओं की किसी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स लीग की स्ट्रीमिंग के खास वैश्विक अधिकार पहली बार हासिल किए हैं। इस सौदे के बल पर 2021 डब्ल्यूएनबीए सीजन के उत्तरार्द्ध में खेले जाने वाले छह मुकाबलों तक भारत के लाखों प्राइम मेंबर की विशेष पहुंच होगी। डब्ल्यूएनबीए गेम्स भारत में प्राइम वीडियो के दर्शकों को लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का पहला अनुभव प्रदान करेंगे।
5 मई, 2021 से आरंभ हुआ यह सीजन प्राइम वीडियो की स्ट्रीमिंग के माध्यम से 21 अगस्त 2021 को न्यूयॉर्क लिबर्टी और सिएटल स्टॉर्म के बीच होने वाले अगले डब्ल्यूएनबीए मुकाबले के साथ उपलब्ध है। इसके बाद पांच और मुकाबले होने हैं। जो दर्शक पिछले मुकाबले देखने से चूक गए थे, उनके लिए ऐप पर पूरा रीप्ले अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।
अपने वर्तमान 25वें सीजन में डब्ल्यूएनबीए एक साहसिक और प्रगतिशील बास्केटबॉल लीग बन चुकी है, जो महिलाओं की शक्ति का प्रतीक है। 12 टीमों को प्रस्तुत करने वाली डब्ल्यूएनबीए एक अनूठी खेल संपदा है, जो विविधता, समानता, समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन के साथ जोड़ती है।
अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के प्रवक्ता चैतन्य दीवान का कहना है, “अपने दर्शकों के सामने डब्ल्यूएनबीए गेम पेश करके हम बेहद खुश हैं। हमें पूरा भरोसा है कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किए जाने वाले डब्ल्यूएनबीए मुकाबलों का विश्वस्तरीय, निर्बाध लाइव अनुभव भारत में बास्केटबॉल प्रशंसकों के बढ़ते आधार को खुश कर देगा।“
एनबीए इंडिया के ग्लोबल कंटेंट एवं मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन के प्रमुख सनी मलिक ने बताया, “अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से भारत में मौजूद अपने प्रशंसकों को डब्ल्यूएनबीए गेम्स की पेशकश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह सहभागिता दर्शकों को इन मुकाबलों तक आसान पहुंच प्रदान करेगी, हमारी विजिविलिटी तथा इस क्षेत्र में पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग में गिनी जाने वाली डब्ल्यूएनबीए के बारे में लोगों को और ज्यादा शिक्षित करेगी।”
2021 डब्ल्यूएनबीए सीजन के उत्तरार्द्ध में प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले छह मुकाबलों का शेड्यूल:
दिनांक घरेलू टीम बाहरी टीम समय (आईएसटी)
8/21/2021 न्यूयॉर्क सिएटल सुबह 4:30 बजे
8/27/2021 वाशिंगटन डलास सुबह 4:30 बजे
9/1/2021 मिनेसोटा न्यूयॉर्क सुबह 5:30 बजे
9/3/2021 सिएटल न्यूयॉर्क सुबह 7:30 बजे
9/8/2021 डलास कनेक्टिकट सुबह 5:30 बजे
9/17/2021 अटलांटा लॉस एंजिल्स सुबह 4:30 बजे
न्यूजीलैंड क्रिकेट के इंडिया टेरिटरी राइट्स का अधिग्रहण करने के बाद डब्ल्यूएनबीए को जोड़ना अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा अपने दर्शकों को खेलों का सर्वश्रेष्ठ आनंद प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है।