लखनऊ: जनसँख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा सूबा, उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी को मात देकर निरंतर आगे बढ़ रहा है। राज्य के 17 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 18 अगस्त 2021 को सूबे में कोविड-19 के 35 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 75 में से 53 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। राज्य में अब तक 6 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य ने अब तक 6.97 करोड़ कोरोना मामलों की जाँच की है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मुहैया कराए गए आँकड़ों के अनुसार, राज्य में 6.14 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 5.18 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ मिल चुकी है, जबकि लगभग 96 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल चुकी हैं।
प्रसाद ने आगे कहा कि, ‘बुधवार (18 अगस्त 2021) तक प्रदेश में 419 सक्रीय मामले थे। बुधवार को 35 नए केस सामने आए, जबकि 34 मरीज रिकवर हो गए। राज्य में एक व्यक्ति की मौत की भी जानकारी सामने आई, जो कि मेरठ का निवासी था।” वहीं, राज्य में अब तक 16,85,819 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।