नई दिल्ली,बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाई। पोनी वर्मा और प्रकाश राज को शादी किए 11 साल हो चुके हैं। मंगलवार 24 अगस्त को इन दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई।
अपनी शादी की 11वीं सालगिरह पर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा कीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि बेटे वेदांत के लिए पोनी वर्मा और प्रकाश राज ने सालगिरह पर दोबारा शादी की, ताकि उन दोनों का बेटा उनकी शादी का साक्षी बन सके। प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी शादी की सालगिरह की तस्वीरों को साझा किया है।
इन तस्वीरों में वह पत्नी पोनी वर्मा को किस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में प्रकाश राज और पोनी वर्मा परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी रचाई है..क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था, फैमिली मोमेंट।’ इतना ही नहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रकाश राज ने पत्नी पोनी वर्मा के साथ शादी की थ्रोबैक तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह बहुत सही रहा, धन्यवाद मेरी डार्लिंग पत्नी मेरी इतनी अच्छी दोस्त बनने के लिए.. एक प्रेमिका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए शुक्रिया।’ सोशल मीडिया पर प्रकाश राज और पोनी वर्मा की सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन दोनों के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर प्रकाश राज और पोनी वर्मा को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।