रायपुर ,अदाणी पावर लिमिटेड के विदयुत् उत्पादन संस्थान रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड
(आरईएल ) ने आज जारी वक्तव्य में कुम्हारी जलाशय हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों का पालन करने की बात कही है | जल संसाधन विभाग के आग्रह अनुसार संयंत्र के लिए बिछाए गए पाइपलाइन के द्वारा
कुम्हारी जलाशय में पानी की अपूर्ति हेतु ग्राम मोहरेंगा में टी जॉइंट लगाकर की जानी है |
आरईएल के स्टेशन प्रमुख गट्टू रामभाव ने बताया कि संयंत्र में पानी की आपूर्ति जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अनुबंधानुसार समोदा बैराज के द्वारा की जाती है | छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त अनुरोध पत्र एवं शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आरईएल, जल संसाधन विभाग के समोदा बराज से जल आपूर्ति करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस हेतु प्राप्त होने वाले शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करेगी |
इस सम्बन्ध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ आरईएल प्रबंधन की विगत 5 अगस्त को बैठक आयोजित की गई थी | वर्तमान में इस हेतु जल संसाधन विभाग से आरईएल, प्रबंधन की बातचीत जारी है |
अदाणी पावर लिमिटेड ने वर्ष 2019 के जुलाई में रायखेड़ा स्थित 1370 मेगावाट के ताप विद्युत् संयंत्र को मेसर्स जी एम आर छत्तीसगढ़ एनर्जी के मुख्य लेंडर्स के द्वारा अधिग्रहित किया था |
उल्लेखनीय है कि आरईएल अपने परियोजना प्रभावित 14 गाँवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविकोपार्जन तथा
संरचना विकास के विभिन्न कार्य अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन की संस्था अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से करती हैं | जिससे हजारों की जनसंख्या को लाभ प्राप्त हो रहा है |