सक्ती-30 जनवरी शाम 4.00 बजे गूगल मीट पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मैसूर शाखा और AAS चेन्नई द्वारा बोल बिंदास बोल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल , प्रदीप सराफ, मीना गोयल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की संयोजिका और मैसूर की उपाध्यक्षा पूजा मोदी ने मंच का संचालन किया।चेन्नई से कार्यक्रम की संयोजिका अदिति मोदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया,सम्पूर्ण कार्यक्रम पूरी तरह से हंसी खुशी और मस्ती मज़ाक के साथ बिंदास बोल की कला सीखने वाला था, आशीष गुप्ता चेन्नई के दिशानिर्देश में सभी प्रतिभागियों ने एक अलग ही तरीके से अपनत्व और आत्मविश्वास के साथ बोलना सीखा,कार्यक्रम की सफलता के लिए टीम चेन्नई, मैसूर के सभी उपस्थित सदस्य बधाई के पात्र हैं।चेन्नई शाखा के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और मैसूर शाखा की अध्यक्षा अंशु अग्रवाल ने बताया कि आगे भी हम इसी तरह के कार्यक्रम चेन्नई, मैसूर के अलावा और अन्य संस्थाओं के साथ भी करते रहेंगे, ऐसी अभिलाषा के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा