उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज और मेरठ के बीच 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा, हम वेस्ट यूपी के मेरठ को ईस्ट यूपी में प्रयागराज से जोड़ रहे हैं जिससे गंगा एक्सप्रेसवे राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन जाएगा ।
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे लगभग 594 किलोमीटर लंबा, 6 लेन चौड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा और लखनऊ से मेरठ तक यात्रा के समय को 5 घंटे और प्रयागराज से मेरठ तक 6.5 घंटे तक कम किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा, जो 8 लेन तक विस्तारयोग्य होगा और सभी स्ट्रक्चर 8 लेन चौड़ाई के बनाए जाएंगे।
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, राय बरेली, प्रतापगढ़, और प्रयागराज समेत अन्य जिलों को इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि परियोजना के लिए 93 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। उन्होंने बड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्रीय बजट में धन आवंटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद दिया ।