सभी जनपदों से जनप्रतिनिधियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अब तक 2040 श्रद्धालुओं को प्रभु श्री रामलला दर्शन का मिला सौभाग्य
जशपुरनगर /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में श्रद्धालुओं प्रभु श्री रामलला अयोध्या धाम के दर्शन का सिलसिल निरंतर जारी है। अब तक 2040 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले के स्थानीय निवासियों को श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम यात्रा योजना अंतर्गत 12 नवम्बर 2025 को यात्रा हेतु जिले से कुल-204 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। जिले के सभी विकास खंड के जनपद पंचायत कार्यालय और नगरीय निकाय से जनप्रतिनिधियों ने अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रवाना किए गए 204 श्रद्धालुओं में जशपुर विधानसभा से 64, कुनकुरी विधानसभा से 73 एवं पत्थलगांव विधानसभा से 67 श्रद्धालु शामिल हैं।
