BSF अधिकारी समेत 17 जवान घायल, रायगढ़ हादसे पर अपडेट

रायगढ़। जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 17 जवानों को चोटें आई हैं। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है। बस में 32 जवान सवार थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छुही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे।

वापसी के समय चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में बैठे 17 जवान चोटिल हुए हैं। जिनमें से 4 जवानों को अलग-अलग 4 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है, वहीं शेष 13 जवान जिन्हें मामूली चोट आई है, उनका इलाज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *