प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत किए गए इनिशिएटिव/मॉड्यूल का शुभारंभ किया। इस वेबिनार में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल/उप राज्यपाल, राज्यों के मुख्यमंत्री, शिक्षाविद्, उच्च शिक्षा संस्थान प्रमुख, अभिभावक और विद्यार्थीगण शामिल हुए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति-2020 के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्या प्रवेश, भारतीय सांकेतिक भाषा, निष्ठा 2.0, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मॉड्यूल लांच किए। उन्होंने कहा कि नये भारत के निर्माण में यह नीति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस नीति के जरिए युवाओं का सशक्तिकरण होगा और वे भारत का भाग्य बदलने में समर्थ हो सकेंगे।