मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अनुशंसा के परिपालन में राज्य शासन द्वारा श्री राजेंद्र ढीमर को छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही बोर्ड में 6 सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है ।
विशेष सचिव मछली पालन विभाग द्वारा 16 जुलाई को जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में सर्व श्री दिनेश फुटान रायपुर, देव कुमार निषाद दुर्ग, आरएन आदित्य महासमुंद, अमरीका निषाद कोरबा, प्रभु मल्लाह मुंगेली एवं श्री विजय ढीमर बेमेतरा की नियुक्ति की गई है