: मुख्यमंत्री से अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात की

,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में अखिल भारतीय अघरिया समाज के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर पटेल के नेतृत्व में आए समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना‘ लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उन्हें स्मृति चिन्ह सहित पौधा भेंट किया।

अघरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं विशेषकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की सराहना की और कहा कि इसका लाभ किसानों और ग्रामीणों को मिलने से उनकी स्थिति बेहतर होने लगी है। गोधन न्याय योजना से राज्य में पशुपालन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता सोसायटियों में होने से लोग जैविक खेती की ओर अग्रसर होने लगे है। राज्य में खेती-किसानी को समृद्ध करने के प्रयासों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

प्रतिनिधिमंडल में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमति पटेल, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री द्धारिका पटेल, महासचिव श्री दीनदयाल पटेल सहित श्रीमती प्रेमशिला नायक, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री अवधराम पटेल, चंन्द्रशेखर चौधरी, अरूण चौधरी, नरेश्वर सैलानी, सेतराम पटेल, धनंजय पटेल, रूपानंद पटेल, कमल पटेल, विजय पटेल, भूपेन्द्र पटेल, सुशील पटेल, मदन पटेल तथा प्रमोद पटेल सहित प्रदेश भर से समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *