नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। खबर लिखे जाने के वक्त तक कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 157.09 अंक की बढ़त के साथ 54,434.81 और निफ्टी 45.00 अंकों की तेजी के साथ 16,283.20 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.12 अंकों की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक टूटकर 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक ट्रेंड पर निर्भर करेगी। बता दें कि इस हफ्ते जून के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और जुलाई की महंगाई दर की रिपोर्ट जारी होनी है। शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI ने खुदरा महंगाई का अनुमान 5.1 फीसद से बढ़ाकर 5.7 फीसद किया था।